पुरुष टीम की लगातार सफलता के चलते भारतीय महिला टीम और उनके रिकार्ड्स पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शायद यही कारण है कि वन-डे में भारतीय कप्तान मिताली राज के कीर्तिमानों पर ध्यान कम जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद 76 रनों की पारी खेल टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने के अलावा 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिलाई। मिताली ने इस अर्धशतक के साथ ही लगातार 4 टी20 फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शानदार फॉर्म में चल रही मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में भी नाबाद 54 रनों की पारी खेली। लगातार 4 टी20 मैचों में मिताली राज ने 62, 73, 54 और 76 रनों की पारियां खेली हैं। वे लगातार 4 टी20 अर्धशतक बनाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले वन-डे क्रिकेट में 7 लगातार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली के नाम ही है। इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया मिताली राज की निरन्तरता ही उन्हें महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी बनाती है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने दो बार विश्वकप फाइनल तक का सफर तय किया है। मौजूदा दौर में पुरुष क्रिकेट में अगर विराट कोहली को महान खिलाड़ी माना जाता है, तो महिला क्रिकेट में मिताली राज दिग्गज क्रिकेटर हैं।