India Women squad for Australia ODIs: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और उसे 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। वहीं अगले महीने भारतीय विमेंस टीम को भी ऑस्ट्रेलिया जाना है, जहां दोनों के बीच तीन वनडे मैचों का आयोजन होना है। इन मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार (19 नवंबर) की सुबह भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान एक बार फिर हरमनप्रीत कौर संभालेंगी, वहीं उनकी डिप्टी के रूप में स्मृति मंधाना नजर आएंगी। हालांकि, स्क्वाड में एक अहम नाम शेफाली वर्मा का नजर नहीं आ रहा है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पारी की शुरुआत करते नजर आई थीं।
शेफाली वर्मा को खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए स्क्वाड में सबसे बड़ा नाम शेफाली वर्मा का है, जिनका चयन नहीं हुआ है। शेफाली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी साधारण रहा था, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भी वह फ्लॉप रही थीं। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 66 रन बनाए थे और पारी में एक भी बार पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई थीं। शेफाली का इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है। उन्होंने अभी तक 29 मैचों में 23 की साधारण औसत से सिर्फ 644 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक आए।
हरलीन देओल की हुई वापसी
भारतीय टीम से काफी समय से बाहर चल रहीं हरलीन देओल की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने पिछले साल भारतीय जर्सी में मैच खेला था लेकिन फिर वह चोटिल हो गईं और इसके बाद उनकी वापसी काफी समय तक नहीं हो पाई। अब इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए चुना गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का वनडे स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तितास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकोर
बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 5 दिसंबर से करनी है। इसके बाद दूसरा मैच 8 और तीसरा 11 दिसंबर को खेला जाना है। पहले दो वनडे ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे पर्थ के वाका ग्राउंड पर होगा।