India Women vs New Zealand Women: भारत में इस समय क्रिकेट का एक्शन धमाकेदार अंदाज में जारी है। एक तरफ मेंस टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी में व्यस्त है। वहीं अब भारतीय महिला टीम को भी न्यूजीलैंड का सामना घरेलू सरजमीं पर करना है। भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद में खेली जानी है, जिसका पहला मैच 24 अक्टूबर से दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है। भारत ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली थी और प्रोटियाज का सूपड़ा साफ किया था, उसी प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दोहराने का प्रयास होगा।
हालांकि, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए मामला आसान नहीं रहेगा। न्यूजीलैंड ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रौंदा था और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर चैंपियन बनने में भी कामयाबी पाई। उस स्क्वाड से ज्यादातर खिलाड़ियों को भारत दौरे पर भी मौका मिला है। दूसरी तरफ, टीम इंडिया की हालत खराब रही और उसे ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। हरमनप्रीत की कप्तानी पर भी सवाल खड़े हुए थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम को लीड करने का मौका दिया है। टीम इंडिया का प्रयास न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर फैंस को ख़ुशी मनाने का मौका देने का होगा।
IND-W vs NZ-W वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने हैं, जिनकी शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होनी है। सीरीज का पहला मैच 24 अक्टूबर को होना है और अगले दो मैच क्रमशः 27 और 29 अक्टूबर को खेले जाने हैं। इस सीरीज के मैचों का लुत्फ़ फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर ले सकते हैं। वहीं स्ट्रीमिंग का जियो सिनेमा ऐप या फिर वेबसाइट पर मैच का मजा लिया जा सकता है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीम के स्क्वाड
भारत
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसबनिस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल
न्यूजीलैंड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु