सूरत में खेले गये चौथे टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 51 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बारिश के खलल के कारण मैच 17-17 ओवरों का कर दिया गया। भारत ने पहले खेलते हुए 140/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेहमान टीम 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। पूनम यादव को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गौरतलब हो कि पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलवाई। भारतीय टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना (13 रन, 19 गेंद) के रूप में सातवें ओवर में लगा। दूसरी तरफ अपना दूसरा मैच खेल रही युवा शेफाली वर्मा अर्धशतक बनाने से चूक गई और 33 गेंदों में 46 रन बनाकर 65 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 9 गेंदों में 16 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गई। अंतिम ओवरों में जेमिमाह रॉड्रिग्स (33 रन, 22 गेंद) और दीप्ति शर्मा (20* रन, 16 गेंद) ने उपयोगी रनों का योगदान दिया और भारतीय टीम 17 ओवरों में 4 विकेट खोकर 140 रन तक पहुंच गयी।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी
जवाब में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 10 के स्कोर पर लिजेल ली (9 रन, 11 गेंद) के रूप में लगा। इसके बाद टैजमिन ब्रिट्स और लौरा वॉलवॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी। मेहमान टीम को दूसरा झटका 49 के स्कोर पर लौरा के रूप में लगा। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम ने निरंतर विकेट खोये और निर्धारित ओवरों तक 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। टैजमिन ब्रिट्स (20 रन) और लौरा वॉलवॉर्ट (23 रन ) के आलावा कोई मेहमान बल्लेबाज दहाई का अंक भी न छू सके। भारत की ओर से लेग ब्रेग गेंदबाज पूनम यादव ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत : 140/4
दक्षिण अफ्रीका: 89/7
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।