वड़ोदरा में भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 48 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पूनम राउत को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए 51 और तीसरे विकेट के लिए भी 59 रनों की पार्टनरशिप हुई। लौरा वोलवार्ट ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। हालांकि आखिर के ओवरों में प्रोटियाज टीम तेजी से रन बनाने में नाकाम रही। भारत की तरफ से शिखा पांडे, एकता बिष्ट और पूनम यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 34 के स्कोर पर ही लग गया। इसके बाद 66 के स्कोर पर प्रिया पूनिया भी 20 रन बनाकर आउट हो गईं। यहां से कप्तान मिताली राज और पूनम राउत ने तीसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी मजबूत स्थिति में ला दिया। मिताली राज ने 66 और पूनम राउत ने 65 रनों की पारी खेली। आखिर में हरमनप्रीत कौर ने सिर्फ 27 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 अक्टूबर को वड़ोदरा में ही खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: 247/6 (लौरा वोलवार्ट 69, शिखा पांडे 2/38)
भारतीय महिला टीम: 248/5 (मिताली राज 66, पूनम राउत 65, अयाबोंंगा खाका 3/69)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।