दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले (SA-W vs IN-W) में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 27 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 147/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम पूरे ओवर खेलकर 120/9 का ही स्कोर बना पाई। भारत की अमनजोत कौर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 14 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा और कप्तान स्मृति मंधाना 7 रन के निजी स्कोर पर तीसरे ही ओवर में अयाबोंगा खाका का शिकार बनीं। हरलीन देओल 8 रन बनाकर 34 के स्कोर पर रन आउट हुईं। जेमिमा रॉड्रिग्स अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और चलती बनीं। दूसरी ओपनर यास्तिका भाटिया ने 35 रनों की पारी खेली। 69 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया और देविका वैद्य 9 रन बनाकर आउट हो गईं। यहाँ से लग रहा था कि भारतीय टीम शायद बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी लेकिन अनुभवी दीप्ति शर्मा (33) और डेब्यू मुकाबला खेल रहीं अमनजोत कौर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 76 रन जोड़े और स्कोर को 145 तक ले गईं। अमनजोत 30 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की नोनकुलुलेको मलाबा ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और लॉरा वोल्वार्ट 6 रन बनाकर 9 के स्कोर पर आउट हो गईं। दूसरी ओपनर एनेके बॉश भी 2 रन बनाकर 27 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार बनीं। मरीज़ाने कैप ने टिकने का प्रयास किया लेकिन उनकी पारी 22 के निजी स्कोर पर थम गई। कप्तान सूने लूस 29 रनों का योगदान दिया। डेलमी टकर खाता भी नहीं खोल पाईं और 64 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। क्लो ट्रायन और नडीन डी क्लर्क ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया। इस जोड़ी को राधा यादव ने तोड़ा और ट्रायन 26 रन बनाकर 103 के स्कोर पर आउट हो गईं। डी क्लर्क 16 और सिनालो जाफ्ता ने 11 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाईं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।