अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन नहीं होने से भारतीय महिला खिलाड़ी क्लब टूर्नामेंट में लेंगी हिस्सा

भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैचों का आयोजन नहीं होने की वजह से अब भारतीय महिला टीम (Indian Womens Cricket Team) की खिलाड़ी क्लब स्तर पर टूर्नामेंट में खेलेंगी। भारतीय टीम की कई दिग्गज खिलाड़ी बेंगलुरु में होने वाले एक क्लब टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। ये टूर्नामेंट 4 जनवरी से 12 जनवरी तक खेला जाएगा और इसमें जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा जैसी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

भारतीय महिला टीम ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि उन्होंने नवंबर में हुए वुमेंस टी20 चैलेंज में जरुर हिस्सा लिया था लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी मैच नहीं खेला था। इस महीने उन्हें वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करना था लेकिन इस सीरीज को भी पोस्टपोन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो टेस्ट में बतौर कप्तान विराट कोहली ने एम एस धोनी से अच्छा किया है

भारतीय महिला टीम की कई खिलाड़ी लेंगी इस टूर्नामेंट में हिस्सा

ऐसे में तय नहीं है कि भारतीय महिला टीम कब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैच खेलेगी। यही वजह है कि कुछ खिलाड़ियों ने खाली समय के दौरान क्लब लेवल के टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है। इसमें जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसी दिग्गज भारतीय खिलाड़ी हैं।

भारतीय टीम की पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की सदस्य शांता रंगास्वामी ने कहा,

इस वक्त देश में ज्यादा क्रिकेट नहीं हो रही है। यही वजह है कि प्लेयर इस टूर्नामेंट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी मैदान में आना चाहती हैं और खेलना चाहती हैं। ये युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए भी अच्छा मौका है कि उन्हें कुछ सीनियर प्लेयर्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट से हमारी इंडियन प्लेयर्स को गेम टाइम भी मिलेगा जिसकी काफी जरुरत है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में फ्लॉप हो सकते हैं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now