Yastika Bhatia ruled out from WBBL 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बैनर तले होने वाली महिला बिग-बैश लीग 2024 का रोमांच जारी है। इसी रोमांच के बीच वुमेंस बिग-बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स को करारा झटका तब लगा, जब उनकी टीम की एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गईं।
मेलबर्न स्टार्ट महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारत की युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को कलाई में फ्रैक्चर हो गया है और वो बाकी बचे पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भारत लौट रही हैं। मेलबर्न स्टार्स के लिए यास्तिका भाटिया का बाहर होना बड़ा झटका है।
यास्तिका भाटिया की कलाई में हुआ फ्रैक्चर, WBBL 2024 से हुईं बाहर
महिला बिग-बैश लीग के 10वें सत्र में यास्तिका मेलबर्न स्टार्क की टीम से खेल रही थी। इस टूर्नामेंट में उनका ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा। यास्तिका को मेलबर्न में खेले गए मेलबर्न डर्बी मैच में चोट लगी थी। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ यास्तिका को कलाई में छोटा सा फ्रैक्चर हो गया था। इस मैच में वो 8 गेंद में 11 रन ही बना सकी थीं। इस मैच के बाद टीम इंडिया की इस युवा खिलाड़ी को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ भी खेलते हुए देखी गई, जहां उन्होंने 8 रन बनाए थे।
लेकिन इसके बाद 20 नवंबर को खेले गए आखिरी मैच मे वो अपनी इस चोट की वजह से नहीं खेल सकी। इस मैच में यास्तिका की जगह सोफी रीड ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही ओपनर की जिम्मेदारी को भी संभाला।
यास्तिका को हाल ही में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया वूमेंस टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया था। लेकिन अब यास्तिका के फिट नहीं होने की स्थिति में उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा ये अभी तक तय नहीं है।
अपने पहले बिग-बैश लीग में ऐसा रहा यास्तिका भाटिया का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को पहली बार महिला बिग-बैश लीग में खेलने का मौका मिला था। जहां उन्होंने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया था। यास्तिका ने मेलबर्न के लिए इस सत्र में कुल 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 25.66 की औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए। इस दौरान यास्तिका की बेस्ट पारी 57 रन की रही।