IND-W vs NZ-W, First ODI Match Report: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, न्यूजीलैंड टीम इस समय भारत के दौरे पर आई हुई है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसे टीम इंडिया ने 59 रन से जीतने में सफलता हासिल की। इस तरह भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए, जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 40.4 ओवरों में 168 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि शुरुआत में टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। 12 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। मंधाना सिर्फ 5 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट लिए 37 रन जोड़े। शेफाली 22 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुईं। ईडन कार्स ने इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद दयालन हेमलता कुछ खास नहीं कर पाईं और 3 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। जेमिमा रॉड्रिक्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 35 रन बनाए। तेजल हसाबनिस ने 64 गेंदों में 42 रन की धीमी पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 41 रन का योगदान दिया। इन पारियों की मदद से भारत ने 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 227 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
राधा यादव ने तीन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 46 के स्कोर तक मेहमान टीम ने अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। सूजी बेट्स सिर्फ 1 रन ही बना सकीं। जॉर्जिया प्लिमर ने 25 रन और लॉरेन डाउन के बल्ले से 26 रन निकले। कप्तान सोफी डिवाइन सिर्फ 2 रन ही बना पाईं। ब्रुक हॉलिडे (39) और मैडी ग्रीन (31) की जोड़ी जब तक क्रीज पर थी, तब तक न्यूजीलैंड की मैच को जीतने की उम्मीदें बरकरार थीं। दोनों के विकेट गिरने के साथ ही टीम इंडिया ने मैच पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली। अमेलिया केर 25 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन कोई भी उनका साथ निभाने के लिए नहीं बचा था। पूरी कीवी टीम 40.4 ओवरों में 168 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट राधा यादव (3) ने लिए।