India vs Bangladesh First T20I : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए दो खिलाड़ी इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव और प्रमुख बल्लेबाज नितीश रेड्डी इस मैच के जरिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू कर रहे हैं। मैच से पहले मयंक यादव को मुरली कार्तिक ने और नितीश रेड्डी को पार्थिव पटेल ने उनका डेब्यू किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी ज्यादा प्रभावित किया था और इसी वजह से इन्हें टीम में जगह मिली है।
सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद बताया कि वो इस मैदान में पहले फील्डिंग करेंगे। सूर्यकुमार यादव ने कहा,
हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। काफी गर्मी है और इसी वजह से लगता नहीं है कि पिच में ज्यादा कुछ बदलाव होगा। इस टीम में काफी ज्यादा टैलेंट है। यह नया मैदान काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। क्राउड काफी शानदार है और यहां पर खेलने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। इस मैच में तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और जितेश शर्मा नहीं खेल रहे हैं।
टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन करेंगे। सूर्यकुमार यादव ने एक दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान कर दिया था कि अभिषेक और संजू सैमसन ही ओपन करेंगे। संजू सैमसन के लिए यह काफी शानदार मौका है। वो टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं लेकिन इस सीरीज में उन्हें ओपन करने का मौका मिलेगा। इसी वजह से संजू सैमसन ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं। इसके अलावा रियान पराग और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों के लिए भी यह काफी बेहतरीन मौका है।
पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम।