वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के दिल में था छेद, BCCI ने सर्जरी में की मदद; अब इस लीग में मचा रहे धमाल

यश धुल
यश धुल और जय शाह की तस्वीर (photo credit: instagram/centraldelhikings.dpl, me_ganesh14)

Yash Dhull heart surgery with bcci help: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। जय शाह का कार्यकाल 1 दिसंबर से शुरू होगा। तमाम बड़ी हस्तियों ने जय शाह को चेयरमैन बनने पर बधाई दी है। इसी कड़ी में बीसीसीआई के सचिव जय शाह की तारीफ करते हुए युवा क्रिकेटर यश धुल के कोच ने बताया कि यश धुल की जान खतरे में थी और हाल ही में उनके दिल की सर्जरी हुई है। यश धुल की जान बचाने में बीसीसीआई का अहम योगदान रहा है।

यश धुल की सर्जरी में बीसीसीआई का अहम योगदान

दरअसल जब यश धुल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में थे, तो वहां उनके कुछ टेस्ट हुए थे। टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया कि यश के दिल में छेद है। जिसकी वजह से यश को डॉक्टर्स ने सर्जरी के लिए कहा था। बीसीसीआई ने यश धुल की सर्जरी में काफी मदद की। यश की सर्जरी दिल्ली में हुई और अब वो रिकवरी भी कर चुके हैं। यश धुल फिलहाल दिल्ली प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं।

सर्जरी के बाद यश धुल को क्रिकेट खेलने के लिए एनसीए का फिटनेस सर्टिफिकेट मिला और दिल्ली प्रीमियर लीग में भी उनके फिटनेस पर नजर रखी जा रही है। नागर ने बुधवार को कहा, "यह कोई बड़ी सर्जरी नहीं थी। उन्हें ठीक होने में करीब 10 से 15 दिन लग गए। वह अपने खेल और फिटनेस के मामले में इस समय 100 प्रतिशत नहीं हैं।'

यश धुल का क्रिकेट करियर

यश धुल बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में भी देखा जा सकता है. यश धुल की कप्‍तानी में 2022 में भारत ने अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं घरेलू क्रिकेट में यश धुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अब तक 23 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं। इस दौरान 40 पारियों में उन्‍होंने 44.72 की औसत और 67.42 की स्‍ट्राइक रेट से 1610 बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्‍होंने 5 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। 19 लिस्‍ट ए मैच की 16 पारियों में उन्‍होंने 49.00 की औसत और 88.55 की स्‍ट्राइक रेट से 588 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now