ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारकर भी टीम इंडिया WTC Final में बना सकती है जगह, जानें सारे समीकरण 

Neeraj
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Team India WTC Final qualification scenario if they lose BGT: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल काफी मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेली टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद अब भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की राह काफी कठिन हो गई है। भारत के अब केवल पांच ही टेस्ट बचे हैं और वे सभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा कठिन होता है और अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट दांव पर लगे होने से यह सीरीज और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।

Ad

भारत को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल अपने दम पर खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज कम से कम 4-0 से जीतनी होगी। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर भी सीरीज हारती है तो फिर उन्हें अन्य टीमों के परिणामों पर पूरी तरह निर्भर रहेगा। सीरीज हारने के बाद भी भारतीय टीम फाइनल में जा सकती है। आइए जानते हैं क्या हैं पूरे समीकरण।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारकर इस तरह WTC फाइनल खेल सकता है भारत

अगर ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज जीती तो भारत को अन्य टीमों के परिणामों पर कुछ इस तरह निर्भर रहना होगा। ऐसे में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में एक से अधिक मैच नहीं जीतना चाहिए। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी अपने बचे हुए चार-चार टेस्ट में से दो हारने चाहिए।

अगर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-2, 1-3, 0-1 से जीती या फिर सीरीज के सारे मैच ड्रॉ हो गए तो भी भारत का मौका बनेगा। ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी। इसके अलावा पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2-0 और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 2-0 से जीत दर्ज करे। इन सबके अलावा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो जाए।

सबसे खराब परिस्थितियों में यदि भारत 1-4 से सीरीज हार जाए या फिर 0-2 या 0-3 से भी सीरीज हार जाए तो मामला काफी मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड की 2-0 या 3-0 से जीत अनिवार्य होगी। इसके अलावा पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका में और ऑस्ट्रेलिया को भी श्रीलंका में क्लीन स्वीप करना होगा। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज 1-1 से ड्रॉ ही होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications