India WTC Final scenario if lost Bengaluru test: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। मैच के पहले चार दिन काफी एक्शन देखने को मिला और बारिश ने भी अपनी भूमिका निभाई। जहां पहले दिन टॉस ही नहीं हो पाया था, वहीं अगले दो दिन जमकर खिलाड़ियों का जलवा देखने का मौका फैंस को मिला। चौथे दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने समा बंधा लेकिन बारिश के कारण दूसरा सत्र देरी से शुरू हुआ और फिर तीसरा सत्र भी जल्दी समाप्त करना पड़ा। पांचवें दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं और उसके 10 विकेट शेष हैं। ऐसे में भारत पर काफी हद तक हार का खतरा मंडरा रहा है और अगर ऐसा हुआ तो उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह भी मुश्किल हो सकती है।
WTC पॉइंट्स टेबल में क्या है भारत की स्थिति
भारत वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। टीम इंडिया ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 8 जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं। भारत के पास 74.24 अंक प्रतिशत और 98 अंक हैं, जिससे वह पहले स्थान पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अपने 12 मैचों में से 8 जीतकर 62.50 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है पीछे है। 55.56 अंक प्रतिशत के साथ श्रीलंका भी पीछे नहीं है। इसके बाद इंग्लैंड (43.06 अंक प्रतिशत), दक्षिण अफ्रीका (38.89 अंक प्रतिशत) और न्यूजीलैंड (37.50 अंक प्रतिशत) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। ऐसे में इन टीमों के बीच फाइनल की जंग जारी है। मौजूदा स्थिति के हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में हैं लेकिन बेंगलुरु टेस्ट हारने पर टीम इंडिया को झटका लग सकता है।
बेंगलुरु टेस्ट में हार का भारत पर क्या होगा असर?
यदि भारत यह महत्वपूर्ण बेंगलुरु टेस्ट हार जाता है, तो पॉइंट्स टेबल के टॉप पर उसकी बढ़त कम हो सकती है, जिससे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जंग और रोचक हो जाएगी। हार से रोहित शर्मा की टीम पर दबाव बढ़ जाएगा, क्योंकि फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें अपने बाकी बचे 7 टेस्ट मैचों में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। यह आसान काम नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।