IPL 2025 के बीच भारतीय ऑलराउंडर चोटिल, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

Kashvee Gautam, Indian Women Cricket Team, Tri Series in Sril Lanka
श्री चरनी और काशवी गौतम (दाएं) (Photo Credit: X/@BCCIWomen)

Kashvee Gautam Injured: भारत में इस समय आईपीएल 2025 का रोमांच छाया हुआ है लेकिन भारतीय महिला टीम श्रीलंका में वनडे प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। इस सीरीज में टीम इंडिया के अलावा, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल है। भारत ने अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन तीसरे मैच में उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हरमनप्रीत कौर की टीम को अब अपना अगला मैच 7 मई को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर आई है। इसी सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाली ऑलराउंडर काशवी गौतम चोट के कारण शेष मैचों से बाहर हो गई हैं।

Ad

क्रांति गौड़ को त्रिकोणीय सीरीज के शेष मैचों के लिए स्क्वाड में किया गया शामिल

डब्ल्यूपीएल 2025 में गुजरात जायंट्स के लिए प्रभाशाली प्रदर्शन के दम पर काशवी गौतम ने टीम इंडिया में एंट्री की और उन्हें त्रिकोणीय सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला। इसके बाद, काशवी को अभी तक खेले गए सभी मैचों में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में मौका दिया लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाई थीं। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने तीन पारियों में 22 रन जोड़े। हालांकि, अब सीरीज में उनका सफर पैर में चोट के कारण समाप्त हो गया है।

काशवी गौतम के बाहर होने के कारण रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को शामिल किया गया है। क्रांति ने अभी तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह डब्ल्यूपीएल 2025 में नजर आई थीं। उन्होंने यूपी वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व किया था और 8 मैचों में 6 विकेट झटके थे।

Ad

भारत के जीतने के सिलसिले का हुआ अंत

त्रिकोणीय सीरीज में भारत ने अपने पहले दो मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हराया था और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 15 रन से शिकस्त दी थी। हालांकि, बीते रविवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने पलटवार किया और भारत को 3 विकेट से हरा दिया। इस तरह सीरीज में भारत और श्रीलंका ने दो-दो जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका को जीवित रहने के लिए बुधवार को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications