वनडे में 0 पर आउट नहीं होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज 

यशपाल शर्मा
यशपाल शर्मा

वनडे क्रिकेट की अगर बात करें तो कुछ ही बल्लेबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने ज्यादा पारी खेलने के बाद भी खाता न खोलने का रिकॉर्ड एक बार भी नहीं बनाया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अगर सबसे ज्यादा 0 की बात करें, तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (34 बार) के नाम है। वनडे क्रिकेट में 17 बल्लेबाज ऐसे हैं जो 20 या उससे ज्यादा बार 0 पर आउट हुए हैं, जिसमें सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।

Ad

हालाँकि बात अगर ऐसे बल्लेबाज की हो, जो सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद अपने वनडे करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए तो यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर केप्लर वेसेल्स के नाम है। 109 मैचों की 105 पारियों में वह एक बार भी खाता खोले बिना आउट नहीं हुए। उनके अलावा वनडे क्रिकेट इतिहास में एक भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जिसने 100 से ज्यादा पारी खेली ही और खाता खोले बिना एक बार भी आउट न हुआ हो।

यह भी पढ़ें - 2 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में कभी 0 पर आउट नहीं हुए

अगर कम से कम 20 पारियों का पैमाना तय करें तो अभी तक सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज ऐसा है, जिसने इससे ज्यादा पारियां खेली, लेकिन अपने वनडे करियर में एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए। भारतीय टीम की तरफ से यह रिकॉर्ड यशपाल शर्मा के नाम दर्ज़ है। यशपाल शर्मा ने अपने वनडे करियर में 42 मैच खेले, जिसकी 40 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक की मदद से 883 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 89 का रहा। इस दौरान वह एक बार भी 0 पर आउट नहीं हुए।

1978 में पाकिस्तान के खिलाफ सियालकोट में अपना वनडे डेब्यू करने वाले यशपाल शर्मा ने अपना आखिरी वनडे 1985 में इंग्लैंड के खिलाफ चंडीगढ़ में खेला। इस दौरान वह भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे। 1983 वर्ल्ड कप में उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 61 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। इसके अलावा ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर (89) भी बनाया था और भारत की जीत में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

रिकॉर्ड के लिए बता दें कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 28 ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने 20 या उससे ज्यादा पारियां खेली, लेकिन कभी खाता खोले बिना आउट नहीं हुए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications