#2 मोहम्मद अजहरुद्दीन - वनडे
1984 से लेकर 2000 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 99 टेस्ट और 334 वनडे मुकाबले खेलने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान के खिलाफ सहारा फ्रेंडशिप कब के पहले वनडे मुकाबले में 87 गेंदों पर 52 रन की अहम पारी खेली थी और भारत मुकाबला 20 रनों से जीत गया था।
इस दौरान अज़हर ने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी और वनडे प्रारूप में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में बिना किसी बाउंड्री के सबसे ज्यादा रन हैं।
#3 इरफान पठान - टी20
2003 से लेकर 2012 तक भारत के लिए तीनों प्रारूपों में ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले इरफान पठान ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से तो कई रिकॉर्ड बनाए हैं, हालांकि उनके नाम बल्लेबाजी में एक अनोखा रिकॉर्ड भी है।
टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में भारत के लिए बल्लेबाजी करते हुए इरफान पठान ने 30 गेंदों पर 26 रन बनाए और एक भी चौका या फिर छक्का नहीं लगाया जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा बिना बाउंड्री लगाए सर्वाधिक स्कोर है।