क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज अपने आप को सबसे ज्यादा अभाग्यशाली तभी समझता है, जब वह पहली ही गेंद पर आउट हो जाए। साथ ही अगर वह मैच की पहली गेंद हो तो इससे खराब शुरुआत टीम के लिए नहीं हो सकती है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक कई बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जो मैच की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वनडे क्रिकेट में अभी तक 73 बार मैच की पहली गेंद पर बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। इसमें से पांच बार भारतीय बल्लेबाज भी मैच की पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इसके अलावा बात अगर मैच के दूसरे पारी की करें, तो अभी तक 60 बल्लेबाज पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं, जिसमें चार भारतीय बल्लेबाज (पांच बार) भी शामिल हैं। वनडे मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले सबसे पहले बल्लेबाज इंग्लैंड के बैरी वुड थे, जिन्हें 1976 में एंडी रॉबर्ट्स ने आउट किया था।
यह भी पढ़ें - 2 भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में कभी 0 पर आउट नहीं हुए
वनडे मैच में पारी की पहली ही गेंद पर आउट होने के मामले में रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जो अब तक दोनों पारियां मिलाकर 6 बार यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। गेंदबाजों में चामिंडा वास ने मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा पांच बार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। इसके अलावा दूसरी पारी की पहली गेंद पर भी उन्होंने दो बार बल्लेबाजों को आउट किया है। भारत की तरफ से यह रिकॉर्ड ज़हीर खान (4) के नाम है।
आइये नज़र डालते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों पर जो वनडे मैच में पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए:
मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
# सुनील गावस्कर
1980 में खेली गई बेंसन & हेजेस वर्ल्ड सीरीज के पांचवें मैच में सुनील गावस्कर पहली ही गेंद पर रिचर्ड हैडली का शिकार हो गए थे। पर्थ में खेले गए उस कम स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में रिचर्ड हैडली (5/32) के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत (162) ने न्यूजीलैंड (157) को 5 रनों से हराया था।
# रवि शास्त्री
1985 में शारजाह में खेले गए रॉथमैंस कप के पहले मैच में इमरान खान ने भारतीय ओपनर रवि शास्त्री को मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था। इमरान खान (6/14) की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारत (125) ने कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान (87) को 38 रनों से हराया था।
# सौरव गांगुली
1997 में खेले गए इंडिपेंडेंस कप के चौथे मैच की पहली गेंद पर चामिंडा वास ने सौरव गांगुली को आउट किया था। मुंबई में भारतीय टीम ने 225/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या के नाबाद 151 रनों की मदद से 41वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
# वीरेंदर सहवाग
2001 में कोलंबो में खेले गए कोका-कोला कप के आठवें मैच की पहली गेंद पर चामिंडा वास ने वीरेंदर सहवाग को आउट किया। हालाँकि भारतीय टीम ने युवराज सिंह के नाबाद 98 रनों की मदद से 227/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 181 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 46 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
# सौरव गांगुली
2002 में नैटवेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की पहली गेंद पर डैरेन गॉफ ने भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खराब शुरुआत से उबरते हुए भारत ने सचिन तेंदुलकर (105*) के शतक की मदद से 285/4 का स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में इंग्लैंड का स्कोर जब 53/1 था तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ा।
दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज
# कृष्णमाचारी श्रीकांत
1986 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर ग्राहम डिली ने कृष्णमाचारी श्रीकांत को आउट कर दिया। हालाँकि मोहम्मद अज़हरुद्दीन (83*) और सुनील गावस्कर (65*) की पारियों की मदद से भारत ने ओवल में 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की।
# मनोज प्रभाकर
1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने 8 रन से जीत दर्ज़ की। मुंबई में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 192/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कर्टनी वॉल्श ने भारतीय पारी की पहली गेंद पर मनोज प्रभाकर को आउट कर दिया। हालाँकि नवजोत सिंह सिद्धू के नाबाद 65 रनों की मदद से बारिश के कारण मैच रुकने तक 33.1 ओवर में 135/4 का स्कोर बना लिया था और नियम के मुताबिक भारतीय टीम वेस्टइंडीज से आगे थी।
# वीरेंदर सहवाग
2002 में खेले गए नैटवेस्ट सीरीज के छठे मैच में श्रीलंका ने एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाये। जवाब में चामिंडा वास ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर वीरेंदर सहवाग को आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया, लेकिन राहुल द्रविड़ (64) की पारी ने टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
# सौरव गांगुली
2003 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर डैरिल टफी ने भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को आउट कर दिया। भारत ने युवराज सिंह के 54 और ज़हीर खान के 34 रनों की मदद से आठ विकेट खोकर 44वें ओवर में जीत हासिल की थी।
# वीरेंदर सहवाग
2003 में भारत में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/8 का स्कोर बनाया था, जिसमें डेमियन मार्टिन (100) का शतक शामिल था। जवाब में भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर नाथन ब्रेकन ने वीरेंदर सहवाग को आउट कर दिया। भारतीय टीम 209 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने 77 रनों से जीत हासिल की।