सुनील गावस्कर की बहन से हो गया था इस क्रिकेटर को प्यार, जानिए क्या है पूरी कहानी?

गुुंडप्पा विश्वनाथ
गुंडप्पा विश्वनाथ की तस्वीर (photo credit: x.com/MohammadKaif,ICC)

Indain Cricketer Gundappa Viswanath love story: क्रिकेट जगत में प्यार की कई कहानियां लिखी गईं। भारतीय क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं की अफेयर भी सुर्खियों में रह चुकी है। कुछ क्रिकेटर्स को बॉलीवुड की हसीना से प्यार हुआ तो कुछ क्रिकेटर्स अपनी कजिन बहन से प्यार कर बैठे। इन्होंने प्यार तो किया ही, इसके अलावा शादी करके हमेशा- हमेशा के लिए एक- दूसरे के भी हो गए।

वहीं एक ऐसे क्रिकेटर भी थे जो अपने दोस्त की बहन को ही दिल दे बैठे थे। जी हां बात कर रहे हैं मशहूर भारतीय बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ की। जिन्हें पहली नजर में ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की छोटी बहन कविता से प्यार हो गया था और उन्होंने शादी भी रचाई। इसी कड़ी में आपको गुंडप्पा की लव स्टोरी के अनसुने किस्सों के बारे में बताएंगे।

दोस्त की बहन को दिल दे बैठे थे गुंडप्पा विश्वनाथ

बात साल 1971 की है, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज से लौट रही थी। सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ टीम में साथ थे तो इसी वजह से गावस्कर गुंडप्पा को अपने घर लेकर गए। वहांं वह गावस्कर के पूरे परिवार से मिले, तभी गुंडप्पा और गावस्कर की छोटी बहन कविता का आमना- सामना होता है और दोनों की नजरें मिल जाती हैं। गुंडप्पा पहली नजर में ही कविता को दिल दे बैठे थे और कविता को भी गुंडप्पा पसंद आ गए थे। दोनों के बीच कुछ समय तक बातचीत हुई जिसके बाद सन् 1978 में दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

अर्जुन अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं गुंडप्पा विश्वनाथ

सुनील गावस्कर और गुंडप्पा के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्सों के बारे में बताया था। सुनील ने गुंडप्पा को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि गुंडप्पा खतरनाक व्यक्ति हैं। मैच के साथ- साथ वह एक अलग तरह से भी खतरनाक साबित हो चुके हैं। एक बार मैंने उन्हें घर बुलाने की गलती की थी और नतीजा रहा कि गुंडप्पा को मेरे ही घर में प्यार हो गया था। बता दें कि गुंडप्पा विश्वनाथ को 1977-78 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now