सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है भारत के लिए बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-विराट भी ऐसा करने में रहे नाकाम

sunil gavaskar only indian cricketer to score hundred and double hundred in single test match
सुनील गावस्कर सफलतम टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं (Photo Credit: X/@IndiaTales7)

Sunil Gavaskar Unique Test Record: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज क्रिकेटर रहे, जिनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, कई ऐसे खिलाड़ी हुए, जो विश्व रिकॉर्ड के शीर्ष पायदान पर काबिज हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं "लिटिल मास्टर" के नाम से मशहूर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के एक खास रिकॉर्ड के बारे में। गावस्कर भारत के लिए भारत के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मुकाबले खेले।

अपने करियर के दौरान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट की 214 पारियों में में 51.12 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 10122 रन बनाए, जिसमें कुल 45 अर्धशतक और 34 शतक भी शामिल हैं। गावस्कर के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज है और टेस्ट क्रिकेट में वो यह कारनामा करने वाले अभी तक इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

सुनील गावस्कर के नाम दर्ज खास टेस्ट रिकॉर्ड

बता दें कि सुनील गावस्कर एक टेस्ट मैच में शतक और दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। गावस्कर के अतिरिक्त अभी तक कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अप्रैल 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक बनाते हुए 124 रन बनाए थे और दूसरी पारी में दोहरे शतक की मदद से 220 रन जड़े थे। हालांकि, दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला ड्रॉ रहा था।

Sunil Gavaskar सहित कुल 8 खिलाड़ी कर चुके हैं एक टेस्ट में शतक और दोहरा शतक बनाने का कारनामा

सुनील गावस्कर यह अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में गावस्कर समेत कुल 8 खिलाड़ी ही अभी तक ऐसा कर पाए हैं। गावस्कर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डग वॉल्टर्स (242 और 103 रन), वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लॉरेंस रोव (214 और नाबाद 100 रन), ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल (नाबाद 247 और 133 रन), इंग्लैंड के ग्राहम गूच (333 और 123 रन), वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (221 और 130 रन), श्रीलंका के कुमारा संगकारा (319 और 105 रन) और साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (204 और नाबाद 104 रन) यह कारनामा कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications