'भारत के क्रिकेटर्स भी खेलें माइंड गेम...',IND vs AUS सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने दी सलाह

sunil gavaskar replied to australian mind games amid border gavaskar trophy 2025 ind vs aus
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज

Sunil Gavaskar Replies to Aussie Mind Games: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले जारी ऑस्ट्रेलिया की दिमागी योजनाओं यानी माइंड गेम्स को करारा जवाब दिया है। सुनील गावस्कर ने भारतीय प्रतिक्रिया के साथ ही जसप्रीत बुमराह व रविचंद्रन अश्विन के संदर्भ में कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर भी जवाबी हमला बोला है।

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें भारत की नज़र ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीत पर होंगी। फिलहाल घरेलू मैदान के अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम मनोवैज्ञानिक रूप से भी फायदा लेने की भरपूर कोशिश कर रही है। इसके मद्देनजर रिकी पोंटिंग सहित कई पूर्व कंगारू खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत की भविष्यवाणी कर दी है। इन्हीं बयानों को लेकर ही सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया पर करारा जवाबी हमला बोलते हुए भारत के 3-1 से सीरीज जीतने की बात कही है। सुनील गावस्कर ने हर कदम पर ऑस्ट्रेलिया के माइंड गेम्स का जवाब देने की बात कहते हुए मिड-डे के हवाले से लिखा है कि-

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पूर्व भारतीय टीम घरेलू मैदान पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह मैच भारत के लिए मनोवैज्ञानिक रूप से बेहतर साबित होंगे। माइंड गेम्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, जिसके मद्देनजर कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी सीरीज के रिजल्ट पर भविष्यवाणी कर रहे हैं। हालांकि, बाकी अन्य ग्लेन मैकग्राथ की तरह सीरीज क्लीन स्वीप (ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में) के बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी जरूर कर रहे हैं। भारतीय नजरिए से यह दुखद है बात है कि अभीतक रवि शास्त्री के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के इस मनोवैज्ञानिक खेल का मुकाबला नहीं कर पाया है।

सुनील गावस्कर ने स्टीव स्मिथ को दी बुमराह-अश्विन से बचने की सलाह

सुनील गावस्कर ने स्टीव स्मिथ पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि शायद रविचंद्रन अश्विन को भी खुलकर यह बताना चाहिए कि वह स्टीव स्मिथ के लिए एक नई गेंद पर काम कर रहे है। इसी दौरान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह की शुरुआती गेंदों से बचने की सलाह दी है। गावस्कर ने स्मिथ को ट्रोल करते हुए लिखा,

संभवत: रविचंद्रन अश्विन को भी ऑस्ट्रेलियाई माइंड गेम्स का जवाब देते हुए एक विशेष गेंद के बारे में बताना चाहिए, जो कि वह स्टीव स्मिथ के लिए तैयार कर रहे हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब स्टीव स्मिथ जसप्रीत बुमराह की गेंदों से अपना विकेट बचाने में सफल रहें।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now