वनडे में इस साल नहीं दिखा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टूट गया 38 साल का रिकॉर्ड

vishal
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Indian Cricket Team: भारतीय टीम को हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस साल टीम इंडिया कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। वहीं साल 2024 में वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसके चलते 38 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है।

क्योंकि इस साल कोई भी भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाया है। आखिरी बार ऐसा मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में देखने को मिला था। जब कोई भी भारतीय बल्लेबाज एक साल में वनडे मैच में शतक नहीं लगा पाया था।

इस साल वनडे में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं लगा पाया शतक

टी20 क्रिकेट में इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 के खिताब को भी अपने नाम किया। लेकिन वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज का जलवा देखने को नहीं मिला है। जिसके चलते साल 2024 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज वनडे मैच में शतक नहीं लगा पाया है। 38 सालों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इस साल वनडे क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाया है। इससे पहले हर साल कोई न कोई बल्लेबाज वनडे मैचों में शतक लगा रहा था।

आखिरी बार साल 1985 में हुआ था ऐसा

आखिरी बार टीम इंडिया के साथ ऐसा साल 1985 में हुआ था। 1985 में भी कोई भारतीय बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगा पया था। साल 1985 में भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सबसे बड़ी 93 रनों की पारी खेली थी।

इस साल रोहित ने खेली सबसे बड़ी पारी

साल 2024 में इस बार वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा के नाम ही वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में रोहित ने 65 रनों की पारी खेली थी। जो इस साल की किसी भी भारती बल्लेबाज की सबसे ज्यादा रनों की वनडे पारी है। अब आगे इस साल टीम इंडिया टी0 और टेस्ट मैच ही खेलती हुई दिखाई देगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now