Durga Rao Tompaki Statement: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में व्यस्त है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पीसीबी को ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी भी करने वाला है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 नवंबर यानी आज से होने जा रही है। टीम इंडिया भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा उसे अनुमति नहीं मिली। इस वजह से भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मेन इन ब्लू के टूर्नामेंट से बाहर होने से कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए।
टी20 वर्ल्ड कप से टीम इंडिया ने नाम लिया वापस
बता दें कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए खेल मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई थी। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते ग्रह और विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी। इसी वजह से भारतीय टीम का दौरा कैंसिल हो गया है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 20 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था। अब टूर्नामेंट भारतीय टीम के बिना खेला जाएगा।
वहीं, ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी दौरा कैंसिल होने से दिल टूट गया। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारी की थी। अपने बयान में उन्होंने कहा, '
हम अपने पूरे जुनून के साथ खेलते हैं और देश का प्रतिनिधित्व करने में हमें काफी गर्व महसूस होता है। हमें पता है कि वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होगा, इसके लिए हम तैयारी जारी रखेंगे। हमारा कैंप काफी शानदार था जिसमें काफी टैलेंटड प्लेयर्स देखने को मिले। वे टीम को काफी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। अब उन्हें आंकने के लिए हमें अगले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करनी होगी।
दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं भेजने वाली है। बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा है। वहीं, पीसीबी किसी भी हालत में हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार नहीं है। अब देखना होगा कि आईसीसी की तरफ से क्या फैसला लिया जाता है।