भारतीय टीम (Indian Team) के मेलबर्न टेस्ट मैच जीतने के कारण पर बोलते हुए शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी है। शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को इसलिए हराया क्योंकि गेंदबाजों ने पता लगा लिया था कि कंगारू बल्लेबाजों को कहाँ गेंदबाजी करनी है। शोएब अख्तर ने कहा कि इस सीरीज में अब तक भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन कार्य किया है।
स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी ने कोड को क्रैक किया है और अब वे इस टेस्ट सीरीज को जीतने के अपने रास्ते पर हैं। शोएब अख्तर ने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता कि एडिलेड में भी उन्हें हारना चाहिए था। शायद वे पिंक बॉल की वजह से हार गए।
शोएब अख्तर ने बल्लेबाजों के लिए दिया बयान
एडिलेड टेस्ट मैच में पिंक बॉल पर खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में फ्लॉप हो गए थे। इसको लेकर अख्तर ने कहा कि पिंक बॉल हवा में रेड बॉल की तुलना में तेज होती है। भारतीय बल्लेबाजों के बल्ले की स्पीड बॉल के अनुसार नहीं आ पाई। यह हवा में कुछ ज्यादा तेज थी।
मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न में अपना पहल ही टेस्ट खेलते हुए पांच विकेट चटकाए थे। अख्तर ने उनके पिता के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उनमें शानदार टैलेंट है। बीसीसीआई ने उन्हें मुश्किल समय में सपोर्ट किया क्योंकि पिता को खोने के बाद उनके लिए यह आसान नहीं था।
एक दिन पहले ही अख्तर ने यह भी कहा था कि मैं भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में जीतते हुए देखना चाहता हूँ। ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी क्षमता इस टीम में है और अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन तरीके से टीम की कमान संभाली है।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अगला टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से शुरू होगा। रोहित शर्मा को अब पुजारा के स्थान पर उपकप्तान बनाया गया है।