'बड़े स्कोर के लिए तैयार रहें'- पहले सेशन में भारतीय टीम की गेंदबाजी रही फ्लॉप; फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली 

आकाश दीप गेंदबाजी के दौरान
आकाश दीप गेंदबाजी के दौरान

Fans Trolls Indian Bowler: ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा टॉस जीतने में सफल रहे और उन्होंने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पहले सेशन में दो बार बारिश ने खलल डाला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू अच्छी रही है। उन्होंने पहले सेशन में बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप में से कोई भी भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट नहीं झटक पाया। इसी वजह से फैंस अब टीम इंडिया की गेंदबाजी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट में पहले सेशन में भारत की फ्लॉप गेंदबाजी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

(भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ही औसत रही, बड़े स्कोर के लिए तैयार रहें।)

(रोड पर भारतीय टीम को जरा सी घास दिखा के गेंदबाजी करवा ली।)

(भारतीय गेंदबाजी अब तक साधारण दिख रही है, गेंदबाजों में ऊर्जा नहीं दिखी। कप्तान रोहित शर्मा को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे भारत अपना 100वां ओवर पहले ही कर चुका है।)

(बुमराह शुरुआती विकेट लेने में सक्षम नहीं हुए, इसलिए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी सुस्त नजर आ रहा है।)

(बुमराह को छोड़कर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है।)

(बैटिंग करते तो लगता बॉलिंग अच्छी है। बॉलिंग करते तो लगता क्रिकेट ही क्यों खेल रहे।)

पहले टेस्ट मैच के बाद से भारतीय गेंदबाज मानों अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे। जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी किसी भी गेंदबाज को खेलने में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत नहीं हो रही। ऐसे में ये टीम के लिए एक चिंता का विषय है। भारतीय टीम को विकेट हासिल करने के लिए जल्द रणनीति तैयार करनी होगी। विकेट लेकर ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका जा सकता है।

गौरतलब हो कि इस मैच में पहली बार बारिश ने छठे ओवर में खलल डाला था, लेकिन तब कुछ ही समय में खेल फिर से शुरू हो गया था। दूसरी बार बारिश का आगमन 14वें ओवर में हुआ। तेज बारिश की वजह से अम्पायर्स ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी। बारिश की चलते मैदान पर पानी जमा हो चुका है, जिसके चलते खेल को शुरू होने में देरी हो सकती है। मैच के पहले चार दिन बारिश का आना-जाना ऐसा लगा रह सकता है, इसका अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications