ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीन भारतीय गेंदबाज 

Australia v India

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का जोरदार आगाज हो चुका है। दोनों देशों के बीच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला गया सबसे पहला मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने डकवर्थ लुइस नियम के चलते चार रन से जीतकर अपने नाम किया। पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया की कमियां एक बार फिर से जग जाहिर हो गयी।

Ad

विराट कोहली की कप्तानी पर एक बार फिर से काफी सारे सवालिया निशान खड़े हो गये। बात अगर गेंदबाजो के प्रदर्शन की करें, तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाजो को छोड़ दिया जाये तो टीम के दो युवा गेंदबाज क्रुणाल पांडया और खलील अहमद ने अपने प्रदर्शन से सभी को खासा निराश किया।

भारतीय टीम के भविष्य के रूप में देखे जाने वाले क्रुणाल पांडया का प्रदर्शन तो बहुत अधिक चिंता का विषय रहा। क्रुणाल ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट हासिल किये 55 रन खर्च कर डाले। 55 रन लौटाने के साथ ही क्रुणाल पांडया ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टी-20 मैचों के दौरान एक मैच में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज भी बन गये।

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन 3 भारतीय गेंदबाजो के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी-20 मैचों के दौरान एक पारी में सबसे अधिक रन खर्च करने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया हैं।


#3 एस. श्रीसंत 0/47 मुंबई, 2007

Enter caption

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मैच की एक पारी के दौरान सबसे अधिक रन खर्च करने के मामले में टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत का नाम पांचवे क्रम पर आता हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला साल 2007 में मुंबई के ब्रेबोन क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।

Ad

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाये थे। टीम के लिए कप्तान रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये थे। इसी मैच में एस. श्रीसंत ने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट हासिल किये 47 रन खर्च किये थे।

बहरहाल टीम इंडिया यह मैच 7 विकेट से कितने में सफल हुई थी और टीम की जीत में गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 63 रन बनाये थे, जबकि रोबिन उथप्पा ने 35 और युवराज सिंह ने भी 31 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

#2 इशांत शर्मा 0/52 राजकोट, 2013

Enter caption

दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाजो में से एक इशांत शर्मा का नाम आता हैं। इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साल 2013 के राजकोट टी-20 मैच में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दे डाले थे।

Ad

दोनों टीमों के बीच यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम के लिए आरोन फिंच 89 टॉप स्कोरर रहे थे।

इशांत शर्मा ने इसी मुकाबले में अपने चार ओवर में 13 के इकॉनमी रेट के साथ 52 रन खर्च किये थे। आपको बता दे, कि भारतीय टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब हुई थी। टीम की जीत में युवराज सिंह ने आतिशी 77 रनों की पारी खेली थी।

इशांत शर्मा का यह देश के लिए खेला गया आखिरी टी-20 मैच भी हैं, इस मैच के बाद उनको कभी भी इंडियन टीम के लिए इस प्रारूप में खेलने का अवसर नहीं मिला।

#1 कृणाल पंड्या 0/55 ब्रिस्बेन, 2018

Enter caption

सबसे पहले स्थान पर क्रुणाल पांडया का नाम आता हैं। क्रुणाल पांडया ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 21 नवंबर को खेले गये मुकाबले में बिना कोई विकेट लिए 55 रन दे दिए थे। अपने चार ओवर के दौरान कृणाल का इकॉनमी रेट 13.75 का रहा।

Ad

बारिश के चलते मैच को 17 17 ओवर का कर दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158-4 का स्कोर बनाया। टीम इंडिया को 17 ओवर में 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।

मगर टीम इंडिया 169/7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 4 रनों से हार गयी।उम्मीद जताई जा रही थी, कि अपनी गेंदबाजी की नाकामी को क्रुणाल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दूर कर देगे लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला। क्रुणाल पांडया ने चार गेंदों का सामना किया और मात्र दो ही रन बना सके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications