ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले तीन भारतीय गेंदबाज 

Australia v India

#2 इशांत शर्मा 0/52 राजकोट, 2013

Enter caption

दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाजो में से एक इशांत शर्मा का नाम आता हैं। इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध साल 2013 के राजकोट टी-20 मैच में बिना कोई विकेट लिए 52 रन दे डाले थे।

दोनों टीमों के बीच यह मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 201 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। टीम के लिए आरोन फिंच 89 टॉप स्कोरर रहे थे।

इशांत शर्मा ने इसी मुकाबले में अपने चार ओवर में 13 के इकॉनमी रेट के साथ 52 रन खर्च किये थे। आपको बता दे, कि भारतीय टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब हुई थी। टीम की जीत में युवराज सिंह ने आतिशी 77 रनों की पारी खेली थी।

इशांत शर्मा का यह देश के लिए खेला गया आखिरी टी-20 मैच भी हैं, इस मैच के बाद उनको कभी भी इंडियन टीम के लिए इस प्रारूप में खेलने का अवसर नहीं मिला।

Quick Links