#1 कृणाल पंड्या 0/55 ब्रिस्बेन, 2018
सबसे पहले स्थान पर क्रुणाल पांडया का नाम आता हैं। क्रुणाल पांडया ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 21 नवंबर को खेले गये मुकाबले में बिना कोई विकेट लिए 55 रन दे दिए थे। अपने चार ओवर के दौरान कृणाल का इकॉनमी रेट 13.75 का रहा।
बारिश के चलते मैच को 17 17 ओवर का कर दिया गया था और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158-4 का स्कोर बनाया। टीम इंडिया को 17 ओवर में 174 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
मगर टीम इंडिया 169/7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 4 रनों से हार गयी।उम्मीद जताई जा रही थी, कि अपनी गेंदबाजी की नाकामी को क्रुणाल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दूर कर देगे लेकिन ऐसा भी देखने को नहीं मिला। क्रुणाल पांडया ने चार गेंदों का सामना किया और मात्र दो ही रन बना सके।