पुणे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 275 रन पर आउट करने के बाद भारत के फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आने या दक्षिण अफ्रीका को फॉलोऑन देने के बातें चल रही थी। भारतीय टीम ने मेहमान टीम को फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया और टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इसका कारण बताया है। उन्होंने स्पिन गेंदबाजों द्वारा पिच में बने पैरों के स्पॉट इस्तेमाल करने की बात कही।
भरत अरुण ने कमेंट्री कर रहे हर्ष भोगले से बातचीत में कहा कि पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ था। इसके साथ ही बल्लेबाजों के लिए भी मदद थी इसलिए हमने 600 रन बनाए और मेहमान टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। स्पिन गेंदबाज पांवों से बने निशान इस्तेमाल करे और अपने छोर बदलकर गेंदबाजी कर सके इसलिए फॉलोऑन देते हुए दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने के लिए वापस मैदान पर बुलाया गया। हमारे गेंदबाज तैयार थे और उन्होंने पर्याप्त आराम भी कर लिया था।
यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा के फैन ने मैदान में घुसकर उनके पांव छूए
भारतीय गेंदबाजी कोच ने आगे यह भी कहा कि बारिश का खतरा बना हुआ है और बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर दस विकेट लेने के लिए हमें समय भी लग सकता ही। यही वजह रही कि हमने मेजबान टीम को वापस बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि भारत की पहली पारी में बनाए 601 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 275 रन पर समाप्त हो गई। तीसरे दिन का खेल मेहमान टीम का आखिरी विकेट गिरने के साथ ही समाप्त हो गया। वहीँ से अटकलें लगाई जा रही थी कि चौथे दिन भारतीय टीम का निर्णय क्या रहेगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं