न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए सभी खिलाड़ी बांग्लादेश पहुंच चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें आईं हैं जिसमें छोटे बच्चे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल, टी20 वर्ल्ड के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल था। ब्रेक के बाद अब यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनका बांग्लादेश में बेहद ही प्यारे अंदाज में स्वागत किया गया।सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दोनों खिलाड़ी छोटे बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। इस मौके पर बच्चों ने दोनों खिलाड़ियों को फूल दिए और उनका स्वागत किया। ट्विटर पर एक यूजर ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है। फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की यह तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं।CricketMAN2@ImTanujSinghLittle Kids welcoming Rohit Sharma and Virat Kohli in Bangladesh - Beautiful pictures.32523Little Kids welcoming Rohit Sharma and Virat Kohli in Bangladesh - Beautiful pictures. https://t.co/yLMFCZ69idबता दें, बांग्लादेश अपने घर पर भारत की वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए मेजबानी करेगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से ढाका में होगी। वहीं टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से चट्टोग्राम में होगी। दोनों सीरीज के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों की जानकारी नीचे दी गई है। बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की एकदिवसीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन। बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा (फिटनेस के आधार पर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।