Rohit Sharma Participataion England Tour Depend On Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान नहीं किया और ऐसे में चर्चा है कि हिटमैन शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप को टारगेट कर रहे हैं। हालांकि, रेड बॉल क्रिकेट में उनका फ्यूचर क्या है, ये अभी किसी को नहीं पता। रोहित ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट नहीं छोड़ा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म के कारण उन्होंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर कर लिया था। अब भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है। ऐसे में रोहित सीरीज में बतौर कप्तान नजर आएंगे या नहीं, इसके बारे में लगातार चर्चा जारी है। अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रोहित को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जा सकता है लेकिन काफी कुछ हेड कोच गौतम गंभीर पर निर्भर करेगा।
दरअसल, रोहित शर्मा का पिछले टेस्ट सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गईं घरेलू टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। कप्तानी के मोर्चे पर भी रोहित कई बार बेहद साधारण नजर आए, जबकि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने ज्यादा बेहतर क्रिकेट खेली थी। इसी वजह से मांग हो रही कि अब बुमराह को कप्तानी सौंप देनी चाहिए लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज की इंजर्ड होने की समस्या एक बड़ी बाधा है।
रोहित शर्मा को लेकर आया बड़ा अपडेट
पीटीआई से बात करते हुए BCCI के एक सोर्स ने बताया,
"तकनीकी रूप से, रोहित टेस्ट कप्तान बने हुए हैं। उन्होंने स्वेच्छा से सिडनी में अंतिम टेस्ट से खुद को बेंच पर बैठा लिया, जहां उन्होंने समझाया कि एक टीम कई खराब फॉर्म वाले बल्लेबाजों के साथ आगे नहीं बढ़ सकती। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद, भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है और इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा, रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद, भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेले हैं और इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके अलावा रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते।"
गौतम गंभीर की होगी अहम भूमिका
सोर्स ने आगे बताया कि इंग्लैंड दौरे के लिए अभी कुछ तय नहीं हुआ है और आईपीएल 2025 के शुरू होने के बाद ही प्लानिंग शुरू होगी, जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर भी अहम भूमिका निभाएंगे। सूत्र ने कहा:
"चयन समिति को आईपीएल के दौरान एक ब्रेक मिलता है। स्पष्ट रूप से सभी मैचों का प्रसारण होने के कारण, उन्हें हमेशा यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होती जब तक कि उनके पास कोई विशेष रणनीति न हो या वे किसी विशेष खिलाड़ी को नजदीक से देखना न चाहते हों, तो जब आईपीएल शुरू होगा, इंग्लैंड सीरीज के लिए ब्लूप्रिंट किसी न किसी समय तैयार किया जाएगा। लेकिन (कोच) गौतम गंभीर का दृष्टिकोण बहुत महत्वपूर्ण होगा।"