भारतीय कप्‍तान उदय सहारन ने किया खुलासा, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हो गई ये बड़ी चूक

उदय सहारन ने फाइनल में हार के लिए बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया
उदय सहारन ने फाइनल में हार के लिए बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया

भारतीय अंडर-19 टीम (India U19 Cricket Team) के छठी बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया। उदय सहारन (Uday Saharan) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) के फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia U19 Cricket Team) के हाथों 79 रन के विशाल अंतर की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

बेनोनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 253 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय कप्‍तान उदय सहारन ने मैच के बाद अपनी टीम की बड़ी चूक का खुलासा किया।

उदय ने बताया कि भारतीय बल्‍लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए और किसी ने भी क्रीज पर ज्‍यादा समय नहीं बिताया। मैच के बाद उदय सहारन ने कहा, 'हमारे बल्‍लेबाजों ने कुछ खराब शॉट्स खेले। हमारे बैटर्स ने ज्‍यादा समय क्रीज पर नहीं बिताया।' याद दिला दें कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में फाइनल को छोड़कर एक भी मैच नहीं गंवाया था।

वैसे, उदय सहारन ने कहा कि उन्‍हें अपनी टीम पर गर्व है, जिन्‍होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। उदय ने कहा, 'यह शानदार टूर्नामेंट रहा। मुझे अपनी टीम के लड़कों पर गर्व है। इन सभी ने अच्‍छा खेला। शुरुआत से ही सभी ने लड़ाई का जज्‍बा दिखाया। मुझे इन सभी पर गर्व है।'

भारतीय कप्‍तान ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान क्‍या सीखने को मिला। उन्‍होंने कहा, 'हमें शुरुआत से लेकर अब तक बहुत कुछ सीखने को मिला। कोचिंग स्‍टाफ से लेकर मुकाबलों तक हमें बहुत अच्‍छी सीख मिली। हमें अब सीखते हुए आगे बढ़ना है।'

याद दिला दें कि भारत ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को मात देकर 9वीं बार फाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्‍ड कप फाइनल इतिहास में पहली बार ऑस्‍ट्रेलिया से हारी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now