भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अंबाती रायडू को विश्व कप टीम में शामिल नहीं करने के अपने फैसले का बचाव किया है। उन्होंने अपने इस निर्णय को बड़ा सोचा-समझा फैसला बताया। इससे पहले विश्व कप में अम्बाती रायडू अपनी जगह बनाने से चूक गए थे, जिस पर चयनकर्ताओं को काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।
आज जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तब मुख्य चयनकर्ता को पत्रकारों के कठिन सवालों से जूझना पड़ा। इस दौरान रायडू को विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने को लेकर एम एसके प्रसाद से सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "जब अम्बाती रायडू को उनके टी-20 प्रदर्शन के आधार पर टीम में चुना गया तब चयनकर्ताओं को आलोचना का शिकार होना पड़ा। लेकिन, इसके बाद हमने रायडू को लेकर काफी विचार किया।"
प्रसाद ने कहा, "जब रायडू यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे तो हमने उससे फिटनेस प्रोग्राम कराए। लेकिन, कुछ कॉम्बिनेशन के कारण वह विश्व कप की टीम में नहीं चुने जा सके। इस तरह चयन समिति को पक्षपाती नहीं बताया जा सकता।"इसके अलावा मुख्य चयनकर्ता ने अम्बाती रायडू के 3D चश्मे वाले ट्वीट पर भी चुटकी ली और कहा कि अम्बाती रायडू का ट्वीट काफी मजेदार था और मुझे अच्छा लगा।
यह भी पढ़ें: तुम चैंपियन नहीं बन सकते अम्बाती रायडू
दरअसल विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अम्बाती रायडू की जगह विजय शंकर का चयन हुआ था। मुख्य चयनकर्ता ने शंकर को 'थ्री डाइमेंशन' खिलाड़ी बताया था, जिस पर रायडू ने ट्वीट किया था, "वर्ल्ड कप देखने के लिए नये 3डी चश्मे के एक सेट का अभी-अभी ऑर्डर किया है।"
विश्व कप के दौरान शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी उन्हें मौका नहीं मिल सका। इसके तुरंत बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं