इंंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के कमेंटेटर्स विराट कोहली की कुछ ज्यादा ही आलोचना कर रहे हैं।
विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 40 गेंद पर 20 रन बनाए। वो काफी शानदार तरीके से बैटिंग कर रहे थे और बल्लेबाजी के दौरान चार चौके भी लगाए। हालांकि बेन स्टोक्स की एक बेहतरीन गेंद पर वो स्लिप में आउट हो गए। स्टोक्स की ये गेंद काफी जबरदस्त थी और इसी वजह से कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
ग्रीम स्वान के मुताबिक बेन स्टोक्स की उस गेंद पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता। इसलिए विराट कोहली के ऊपर सवाल उठाना सही नहीं है। वो एक बेहतरीन गेंद के खिलाफ आउट हुए हैं।
विराट कोहली को लेकर इंडियन कमेंटेटर्स काफी सख्त हैं - ग्रीम स्वान
रविवार को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान ग्रीम स्वान ने कहा 'आप जो कहना चाहें कह सकते हैं मुझे उसकी परवाह नहीं है। क्रिकेट इतिहास का कोई भी बल्लेबाज हो अगर वो स्टोक्स की उस गेंद पर बच सकता था तो फिर वो बहुत ही लकी है। वो गेंद ऐसी थी जिसे खेल पाना नामुमकिन था। इसके बाद कैच को लेकर भी लक इंग्लैंड के फेवर में गया। इंग्लिश प्वॉइंट ऑफ व्यू से अगर मैं देखूं तो मुझे हमेशा ये लगता है कि भारतीय कमेंटेटर्स विराट कोहली की काफी आलोचना करते हैं। विराट कोहली का स्टैंटर्ड काफी ऊंचा है और मेरे हिसाब से वो काफी अच्छे लय में नजर आ रहे थे।'
आपको बता दें कि इससे पहले जहीर खान ने भी कहा था कि विराट कोहली काफी अच्छी गेंद पर आउट हुए हैं, इसलिए उन्हें इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।