#2 वनडे क्रिकेट - सुनील गावस्कर
13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबला खेलने वाली भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
उस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे सुनील गावस्कर ने 28 रन की पारी खेली थी और उन्होंने एक छक्का भी लगाया था जो कि किसी भी भारतीय द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे क्रिकेट में सबसे पहला छक्का था।
#3 टी20 क्रिकेट - वीरेंदर सहवाग
2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वीरेंदर सहवाग की कप्तानी में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर श्रृंखला को अपने नाम किया था।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे वीरेंदर सहवाग ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया था और इसी के साथ सहवाग टी20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सबसे पहला छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।