भविष्य में वक्त के पन्नों पर जब भी कभी भारतीय क्रिकेट का इतिहास लिखा जाएगा तो 21वीं सदी का दूसरा दशक (2010-2019) उसमें एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा l सदी के पहले दशक में गांगुली की कप्तानी के तराशे हुए खिलाड़ियों ने धोनी के नेतृत्व में दूसरे दशक के प्रारंभिक वर्ष में भारतीय क्रिकेट एवं दर्शकों के एक अभूतपूर्व सौगात दी थी l दशक 2010 में भारतीय क्रिकेट की कई उपलब्धियां तो भारतीय दर्शकों के जेहन में सदियों तक समाए रहेंगे l तो आईये हम और आप मिलकर भारतीय क्रिकेट के बीते दशक के यादगार लम्हों के बेहतरीन पलों को फिर से जीते हैं l
यह भी पढ़ें: एक दर्शक की नजर से: भारतीय क्रिकेट में 21वीं सदी का पहला दशक
# अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक - 2010
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह सवाल अक्सर उठता था कि आखिर एक दिवसीय मैच का पहला दोहरा शतक किस बल्लेबाज के नाम होगा l आखिरकार विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 की 24 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यह कारनामा किया था l
# 28 साल बाद भारतीय टीम पुनः विश्व विजेता- 2011
2 अप्रैल 2011 की तारीख न सिर्फ क्रिकेट बल्कि भारतीय इतिहास के पन्नों पर अंकित हो गई, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 साल बाद दोबारा विश्व क्रिकेट में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया l विश्व जीतने के उस क्षण को हम सभी ने अपने ह्रदय के किसी कोने में सहेज कर रख लिया है l तो निःसंदेह 2 अप्रैल 2011 की रात भारतीय क्रिकेट की सबसे जगमगाती हुई रोशन रातों में सदियों तक शुमार रहेगी l
# विजेता चैम्पियंस ट्रॉफी - 2013
2013 भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी हासिल किया और धोनी ने बतौर कप्तान आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी टूर्नामेंट को जीत कर एक इतिहास रचा था l