मौजूदा दौर में दुर्भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ियों की इलेवन

Enter caption

#1 टीम के गेंदबाज, मोहित शर्मा

Enter caption

मोहित शर्मा ने डोमेस्टिक स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। किंतु इसके बावजूद उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिए गए। मोहित शर्मा 2015 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, किंतु उस समय उन्हें एक इंजरी का सामना करना पड़ा था। फिलहाल भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिस कारण उनके स्थान पर मोहित शर्मा को टीम में शामिल करना एक बड़ी बेवकूफी होगी। लेकिन मोहित शर्मा, उमेश यादव के स्थान पर एक अच्छे सब्स्टीट्यूट बॉलर बन सकते है।

क्रुणाल पांड्या

Enter caption

हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने डोमेस्टिक क्रिकेट में 2016 से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुणाल पांड्या गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, जो भारतीय टीम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद सभी को यह लग रहा था कि अब कुणाल पांड्या को टीम में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए, किंतु चयनकर्ताओं ने कुणाल पांड्या के स्थान पर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल करना अच्छा समझा। हालिया डॉमेस्टिक क्रिकेट के फॉर्म को देखा जाए, तो क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन रविंद्र जडेजा की तुलना में काफी अच्छा रहा था।

सिद्धार्थ कौल

Enter caption

सिद्धार्थ कौल ने आईपीएल के सभी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। किंतु उन्हें भारतीय टीम में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने के ज्यादा मौके दिए ही नहीं गए। इसके पीछे का मुख्य कारण भारतीय गेंदबाज जैसे- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का लगातार अच्छा प्रदर्शन करना रहा है। यही कारण है कि वे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में भी शामिल नहीं हो सकेंगे।

शार्दुल ठाकुर

Enter caption

शार्दुल ठाकुर पिक ऐसे गेंदबाज है जो 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है। शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम की ओर से कुछ मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर विकेट भी लिए। किंतु वे इस दौरान थोड़े महंगे गेंदबाज साबित हुए। अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान दूसरे ही ओवर में वह इंजर्ड हो गए, जिसके बाद आज तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

अमित मिश्रा

Enter caption

अमित मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर गेंदबाजों में से एक माना जाता है। यही नहीं उनकी तुलना हरभजन सिंह और अनिल कुंबले से भी की जाती है। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने कई सफलताएं हासिल की हैं। किंतु अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के भारतीय टीम से जाने के बाद उनका स्थान कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल ने ले लिया है, किंतु अमित मिश्रा को इस दौरान खेलने का मौका नहीं दिया गया।

Quick Links