वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अमेरिका में होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो टी20 मैचो की सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसकी कप्तानी का ज़िम्मा सीमित ओवर के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर होगा। इसके अलावा भारत से जसप्रीत बुमराह टीम के साथ होंगे, बाक़ी के खिलाड़ी मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के बाद अमेरिका रवाना हो जाएंगे। 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो टी20 मुक़ाबले अमेरिका के फ़्लोरिडा में खेले जाएंगे। 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त वेस्टइंडीज़ में 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेल रही है, जहां भारत 1-0 से आगे है। टेस्ट सीरीज़ 22 अगस्त को ख़त्म हो जाएगी और इस भारतीय दल में से कुछ खिलाड़ी स्वदेश वापस आ जाएंगे जबकि ज़्यादातर खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ से ही अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे। टी20 के लिए टीम इंडिया में सुरेश रैना, युवराज सिंह और आशीष नेहरा जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी की टी20 में वापसी हुई है। इसके अलावा भी इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, जो वर्ल्ड टी20 टीम में भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिनमें हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे और हरभजन सिंह भी शामिल हैं। मौजूदा टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा, शर्दुल ठाकुर, इशांत शर्मा, मुरली विजय और ऋद्धिमान साहा भारत वापस लौट आएंगे। टी20 के लिए 14 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज़ आख़िरी बार क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में वर्ल्ड टी20 के सेमीफ़ाइनल में भिड़े थे, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। टी20 सीरीज़ के लिए इससे पहले वेस्टइंडीज़ ने भी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी युवा ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट के कंधों पर है। अमेरिका में होने वाली टी20 सीरीज़ की टीम इंडिया: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अमित मिश्रा और स्टुअर्ट बिन्नी