दिनेश कार्तिक 6/10
दिनेश कार्तिक ने पिछले साल सीमित ओवर प्रारूपों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने सात मैचों में 41.75 की औसत और 73.56 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए।
ऐसी स्थिति में कि जब धोनी रन बनाने लिए संघर्ष कर रहे थे, कार्तिक ने मध्यक्रम को मजबूत बनाने का काम किया और एक फिनिशर की भूमिका बख़ूबी निभाई।
केदार जाधव 6/10
केदार जाधव के लिए साल 2018 काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बल्ले के साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
2018 में खेले 11 वनडे मैचों में जाधव ने 43.5 की औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट के साथ 87 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 33 वर्षीय आलराउंडर ने 4.12 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 6 विकेट भी हासिल किये हैं।
भुवनेश्वर कुमार 6/10
भुवनेश्वर कुमार के लिए साल 2018 कुछ अच्छा नहीं रहा। इस कैलेंडर वर्ष में उन्होंने 14 वनडे मैचों में, 50 की औसत से सिर्फ 11 विकेट हासिल किए।
वह नई गेंद का भरपूर इस्तेमाल करने में विफल रहे और लगभग पूरे साल फॉर्म और फिटनेस समयस्याओं से जूझते रहे।