भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे 13 जुलाई, 1974 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और तब से लेकर अभी तक भारत ने कुल मिलाकर 987 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इन मैचों में भारत ने 575 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 331 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 41 मैच रद्द भी हुए हैं, वहीं 9 मैच टाई भी रहे हैं।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 4255 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 38 मैच टाई रहे हैं। वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 10 टाई मैच खेले हैं, वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम 9-9 टाई मैच का हिस्सा रही है। पाकिस्तान ने 8, न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे ने 7-7, दक्षिण अफ्रीका ने 6, श्रीलंका ने 5, आयरलैंड ने 3 और अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स एवं स्कॉटलैंड ने 1-1 टाई मैच खेला है।
यह भी पढ़ें - वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट
वनडे इतिहास का पहला टाई मुकाबला 11 फरवरी, 1984 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने अपना पहला टाई मुकाबला 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, वहीं भारत का अभी तक का आखिरी टाई मुकाबला भी 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही था।
आइये नज़र डालते हैं भारतीय टीम के सभी टाई मैचों पर: