Cricket Records - भारतीय टीम के टाई वनडे मैचों की पूरी लिस्ट

भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं
भारतीय टीम ने अभी तक 9 टाई मैच खेले हैं

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे 13 जुलाई, 1974 को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और तब से लेकर अभी तक भारत ने कुल मिलाकर 987 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। इन मैचों में भारत ने 575 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं 331 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 41 मैच रद्द भी हुए हैं, वहीं 9 मैच टाई भी रहे हैं।

Ad

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अभी तक 4255 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 38 मैच टाई रहे हैं। वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 10 टाई मैच खेले हैं, वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम 9-9 टाई मैच का हिस्सा रही है। पाकिस्तान ने 8, न्यूजीलैंड और ज़िम्बाब्वे ने 7-7, दक्षिण अफ्रीका ने 6, श्रीलंका ने 5, आयरलैंड ने 3 और अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स एवं स्कॉटलैंड ने 1-1 टाई मैच खेला है।

यह भी पढ़ें - वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

वनडे इतिहास का पहला टाई मुकाबला 11 फरवरी, 1984 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। भारतीय टीम ने अपना पहला टाई मुकाबला 1991 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, वहीं भारत का अभी तक का आखिरी टाई मुकाबला भी 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही था।

आइये नज़र डालते हैं भारतीय टीम के सभी टाई मैचों पर:

भारत vs वेस्टइंडीज (6 दिसंबर 1991, पर्थ)

भारत vs वेस्टइंडीज (Screenshot)
भारत vs वेस्टइंडीज (Screenshot)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 दिसंबर 1991 को बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच खेला गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और 'मैन ऑफ द मैच' कर्टली एम्ब्रोज़ (8.4-3-9-28) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 47.4 ओवर में सिर्फ 126 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। जवाब में भारत ने सुब्रतो बैनर्जी (3/30) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज को भी 41 ओवरों में 126 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

Ad

भारत vs ज़िम्बाब्वे (18 नवंबर 1993, इंदौर)

भारत vs ज़िम्बाब्वे
भारत vs ज़िम्बाब्वे

हीरो कप के सातवें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 'मैन ऑफ द मैच' मनोज प्रभाकर के 91, विनोद कांबली के 55 और कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाबाद 54 रनों की मदद से 248/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम मैच के आखिरी गेंद पर 248 रन बनाकर ही आउट हो गई। जवागल श्रीनाथ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Ad

भारत vs ज़िम्बाब्वे (27 जनवरी 1997, पार्ल)

भारत vs ज़िम्बाब्वे
भारत vs ज़िम्बाब्वे

1997 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान एलिस्टेयर कैम्पबेल के 61 रनों की मदद से 236/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में 'मैन ऑफ द मैच' रॉबिन सिंह के 31 गेंदों में 48 रनों की धुआंधार पारी की मदद से भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की, लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉबिन सिंह के रन आउट होने के कारण मैच टाई हो गया। एडो ब्रांडेस को भी 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

भारत vs इंग्लैंड (27 फरवरी 2011, बैंगलोर)

Enter caption
भारत vs इंग्लैंड

2011 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और सचिन तेंदुलकर (115 गेंद 120) के शानदार शतक और युवराज सिंह (58) एवं गौतम गंभीर (51) के अर्धशतकों की मदद से 338 का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन जवाब में इंग्लैंड ने 'मैन ऑफ द मैच' एंड्रू स्ट्रॉस के बेहतरीन 158 रनों की मदद से जीत की तरफ कदम बढ़ाए, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने वापसी की और इंग्लैंड की टीम भी 338/8 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से टिम ब्रेसनन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड vs भारत (11 सितम्बर 2011,लॉर्ड्स)

इंग्लैंड vs भारत
इंग्लैंड vs भारत

2011 में ही भारत के इंग्लैंड दौरे में वनडे सीरीज का चौथा मैच लॉर्ड्स में खेला गया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए सुरेश रैना के 84 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद 78 रनों की मदद से 280/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड का स्कोर 48.5 ओवर में जब 270/8 था, तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं हो सका। डकवर्थ-लुईस नियम से इंग्लैंड के लिए मैच रुकते समय लक्ष्य 271 था और इसी वजह से मुकाबला टाई हो गया। सुरेश रैना और रवि बोपारा (96) को शानदार पारियों क लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

भारत vs श्रीलंका (14 फरवरी 2012, एडिलेड)

भारत vs श्रीलंका
भारत vs श्रीलंका

2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई कॉमनवेल्थ बैंक त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश चंडीमल के 81 रनों की मदद से 236/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गौतम गंभीर के 91 रनों के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से भटक गई, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' महेंद्र सिंह धोनी ने 69 गेंदों में 58 रन की नाबाद पारी खेली और मैच को बचाया। हालाँकि आखिरी गेंद पर धोनी चौका नहीं लगा सके और इस वजह से भारत का स्कोर भी 9 विकेट के नुकसान पर 236 ही रह गया।

Ad

न्यूजीलैंड vs भारत (25 जनवरी 2014, ऑकलैंड)

न्यूजीलैंड vs भारत
न्यूजीलैंड vs भारत

2014 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गप्टिल (111) के शतक और केन विलियमसन के 65 रनों की मदद से 314 रन बनाये। जवाब में भारत का स्कोर एक समय 184/6 हो गया था, लेकिन 'मैन ऑफ द मैच' रविंद्र जडेजा (45 गेंद 66*) ने अश्विन (46 गेंद 65) के साथ सातवें विकेट के लिए 85 रनों किन बेहतरीन साझेदारी निभाई। अश्विन के आउट होने के बाद जडेजा ने जीत की जिम्मेदारी अपने ऊपर की और टीम को लगभग लक्ष्य तक पहुंचा दिया था, लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर वह सिर्फ एक रन ही ले पाए और इस कारण से भारत का नौ विकेट के नुकसान पर 314 ही रह गया।

Ad

भारत vs अफगानिस्तान (25 सितम्बर 2018, दुबई)

भारत vs अफगानिस्तान
भारत vs अफगानिस्तान

2018 एशिया कप के पांचवें मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी हुई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 'मैन ऑफ द मैच' मोहम्मद शहज़ाद (116 गेंद 124) के बेहतरीन शतक की मदद से 252/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से भटक गई और 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।

Ad

भारत vs वेस्टइंडीज (24 अक्टूबर 2018, विशाखापट्ट्नम)

भारत vs वेस्टइंडीज
भारत vs वेस्टइंडीज

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 321/6 का स्कोर बनाया। कप्तान विराट कोहली ने 157 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अम्बाती रायडू ने 73 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने 123 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 64 गेंदों में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन अंत में उनका स्कोर भी 321/7 ही रह गया। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications