आईपीएल का समापन होने के बाद भारतीय टीम अब अगली चुनौती के लिए तैयार है। भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। वहीं वनडे और टी20 के लिए भारत की नई जर्सी को लेकर भी एक अहम खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम वनडे और टी20 मैचों में बेहद पुरानी जर्सी में नजर आएगी।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद 27 नवंबर को टीम वनडे सीरीज के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया पुरानी रेट्रो जर्सी में नजर आएगी। प्रतिष्ठित मैग्जीन आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम की ये नई जर्सी 70 के दशक की जर्सी जैसी होगी। वहीं कई लोग इसे 1992 वर्ल्ड कप की जर्सी जैसा बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भी टी20 सीरीज के दौरान एक अलग तरह की जर्सी में नजर आएगी।
ट्विटर पर दोनों टीमों की जर्सी को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किस-किस तरह के ट्वीट देखने को मिल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत की जर्सी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
ये भी पढ़ें: पिछले 13 साल में केकेआर को सबसे ज्यादा नुकसान सूर्यकुमार यादव के रूप में हुआ है - गौतम गंभीर