क्रिकेट में गेंदबाजी करना कभी भी आसान काम नहीं रहा है, क्रिकेट हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है हालांकि फिर भी गेंदबाजी का एक अलग ही स्तर और महत्व रहा है। बल्लेबाजों के खेल क्रिकेट में युवा गेंदबाजों के लिए गेंदबाजी करना और कठिन हो जाता है और ऐसे में टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए युवा गेंदबाजों के ऊपर अच्छी गेंदबाजी करने का दबाव रहता है।
भारत के लिए कई युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेली है और अच्छा प्रदर्शन कर विश्व भर में नाम कमाया है। किसी भी युवा गेंदबाज के लिए अपनी पहली विकेट लेना एक बहुत बड़ी सफलता होती है और यहीं से खिलाड़ी के क्रिकेट करियर की शुरुआत होती है।
यह भी पढ़ें - अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिना बाउंड्री के तीनों प्रारूपों की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको तीनों प्रारूपों में विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं:
#1 टेस्ट क्रिकेट - पीयूष चावला
2006 से लेकर 2012 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले पीयूष चावला ने भारत के लिए मात्र तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज पीयूष चावला को मार्च 2006 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला और वह सचिन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने। 9 मार्च 2009 को भारत के लिए मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलते हुए उन्होंने एंड्रू फ्लिंटॉफ को अपना शिकार बनाया और वह उस टेस्ट मुक़ाबले में चावला की एकमात्र विकेट थी।
चावला ने जब फ्लिंटॉफ का विकेट लिया तो वह मात्र 17 साल 75 दिन के थे और ऐसे में वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। चावला ने भारत के लिए तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं और 7 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
#2 वनडे क्रिकेट - सचिन तेंदुलकर
1989 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में बल्ले के साथ कई अद्भुत रिकॉर्ड बनाए हैं। हालांकि सचिन के नाम गेंदबाजी में भी कई अहम रिकॉर्ड हैं। सचिन ने भारत के लिए 463 वनडे मुकाबले खेले और 154 विकेट भी लिए।
1990 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुक़ाबले में गेंदबाजी के दौरान सचिन ने रोशन महानामा को आउट किया था और उस वक़्त उनकी उम्र मात्र 17 साल 225 दिन थी और उस विकेट के साथ सचिन भारत के लिए वनडे में विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए।
#3 टी20 अंतरराष्ट्रीय - वॉशिंगटन सुंदर
श्रीलंका के खिलाफ 24 दिसंबर 2017 को टी20 में डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन सुंदर भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अपने पहले टी20 मुकाबले में सुंदर ने चार ओवरों में कुसल परेरा के रूप में एक सफलता अपने नाम की और उस वक्त वह मात्र 18 साल 80 दिन के थे।
इस विकेट के साथ सुंदर टी20 क्रिकेट में भारत के लिए विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।