Akash deep Singh visited Kashi Vishwanath temple: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली वृंदावन धाम पहुंचे और नितीश कुमार रेड्डी तिरुपति दर्शन करने पहुंचे थे। वहींं अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाशदीप Akash Deep काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। आकाशदीप सिंह को जब भी समय मिलता है, तो वो काशी विश्वनाथ जरुर जाते हैं। क्रिकेट से ब्रेक मिलते ही आकाशदीप एक बार फिर अपने खास लोगोंं के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। आकाशदीप ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी शेयर की हैं। आकाश दीप को देखते ही लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई, फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक नजर आए।
काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे आकाशदीप सिंह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Akash Deep ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर काशी विश्वनाथ के दर्शन के दौरान की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर काशी विश्वनाथ की चार तस्वीरें पोस्ट की हैं। आकाश दीप सिंह ने तस्वीरों को पोस्ट पर कैप्शन में भगवान के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए लिखा कि "मेरे रास्ते में आने वाले हर आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, काशी विश्वनाथ जी का आशीर्वाद चाहता हूं। हर हर महादेव। आकाश दीप महादेव को काफी मानते हैं और वह काशी विश्वनाथ अक्सर जाते रहते हैं।"
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आकाशदीप गले में माला, माथे पर चंदन लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मंदिर में मौजूद पुलिस के जवान भी आकाश दीप के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।
साल 2024 में आकाशदीप ने किया था डेब्यू
आपको बता दें कि आकाश दीप सिंह ने साल 2024 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। इस खास मौके पर आकाशदीप को राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की डेब्यू कैप दी थी, जिसके बाद से अभी तक आकाश भारतीय टीम से 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम कुल 15 विकेट हैं। वहीं आकाशदीप भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैन हैं वह यह बात अपने कई इंटरव्यू में बता चुके हैं।