Video: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बाद, तिरुपति दर्शन के लिए पहुंचे नितीश रेड्डी; घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां

नितीश रेड्डी
नितीश रेड्डी की तस्वीर (photo credit: instagram/nitish_kumar_reddy_7)

Nitish Reddy visites Tirupati Temple: भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूजा-पाठ में काफी आस्था रखते हैं। कई ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो मैच के दौरान टोने-टोटके का भी इस्तेमाल करते हैं। बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी के बाद, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली प्रेमानंद महाराज की शरण में गए, वहीं युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी इस सीरीज के बाद तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे। आपको दिखाते हैं नितीश कुमार रेड्डी का वीडियो।

Ad

घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर लिया भगवान का आशीर्वाद

नितीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया था। कई दिग्गज खिलाड़ी इस युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नजर आए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भले ही टीम इंडिया के हाथ ना लगी हो लेकिन नितीश के लिए व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी सफल साबित हुआ। अब यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज में भी नजर आएंगे।

उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, अब नितीश रेड्डी भगवान का आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी सीरीज के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुक्रिया अदा किया। भगवान के दर्शन करने के लिए नितीश घुटनों के बल पर मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Ad

पांच साल की उम्र में नितीश रेड्डी ने कर दिया था खेलना शुरु

नितीश कुमार रेड्डी का जन्म 26 मई 2003 को आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुआ था। तब उनके पिता मुत्यला रेड्डी हिंदुस्तान जिंक कंपनी में कार्यरत थे। नितीश ने 5 साल की उम्र में प्लास्टिक के बैट से बल्लेबाजी के गुर सीखने शुरू कर दिए थे। वह पिता की कंपनी के ग्राउंड सीनियर्स को क्रिकेट खेलते हुए देखते थे। सीनियर्स को खेलता देख नितीश भी प्लास्टिक के बैट से खेलने से लग जाते थे। लेकिन शायद ही किसी ने सोचा हो कि प्लास्टिक के बैट से शुरुआत करने वाले नितीश भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी बन जाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications