विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया भारत का नुकसान 

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Michael Clarke supported Virat Kohli amid retirement talks: भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी रन मशीन विराट कोहली इन दिनों रनों के लिए तरस रहे हैं। किंग कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पूरी तरह से खामोश रहा। जहां वो लगातार एक ही तरह से आउट होते देखे गए। इसके बाद से ही कोहली को लगातार टेस्ट से संन्यास लेने की सलाह दी जा रही है।

भले ही भारत के कई पूर्व दिग्गज विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दे रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने इस धाकड़ बल्लेबाज का खुलकर समर्थन किया है। पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने कोहली को लेकर काफी बड़ी बात कही है और उन्होंने ये तक कह दिया कि अगर उनकी टीम में कोहली होते तो वो टीम में उन्हें रखने के लिए लड़ जाते।

माइकल क्लार्क ने किया विराट कोहली का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा कि,

"यह विराट कोहली है! यह लड़का कल दोहरा शतक बना सकता है। वो इतना अच्छा खिलाड़ी है। ये लड़का खेल सकता है, उसे तब तक खेलना चाहिए जब तक वह थक न जाए। अगर वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेता है, तो सिर्फ एक टीम का नुकसान होगा, वह है भारत। अगर मैं किसी भी टीम का कप्तान होता जिसमें विराट कोहली होते, भले ही मुझे पता हो कि उसने उतने रन नहीं बनाए जितने वह चाहता था, फिर भी मैं उसे अपनी टीम में बनाए रखने के लिए लड़ता।"

क्लार्क ने सचिन के साथ कोहली की तुलना पर कही बड़ी बात

इसके बाद क्लार्क ने विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर के साथ होने वाली तुलना को लेकर कहा,

"सचिन विराट कोहली से अलग खिलाड़ी थे। इस ऑस्ट्रेलियाई गर्मी के दौरान बहुत से लोग कह रहे थे कि सचिन ने टेस्ट मैच में ऐसा किया। वह कुछ बार कवर ड्राइव करने के लिए आउट हो गए और फिर एससीजी में 200 रन बनाने के लिए गेंद को जाने दिया। सचिन विराट से अलग खिलाड़ी हैं। विराट की सबसे बड़ी ताकत गेंद पर बल्ला चलाना है। वह इसे अलग तरीके से खेलते हैं।"

आपको बता दें कि इस वक्त कोहली काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं, जहां वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बना सके। इससे पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वो नाकाम रहे थे। अब कोहली के इस साल इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट में फॉर्म में वापसी की उम्मीद की जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications