Mayank Agarwal, Prasidh Krishna and Vyshak Vijay Kumar visited Shri Mahakal Temple: भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा उज्जैन स्थित श्री महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इनके साथ कर्नाटक के तेज गेंदबाज व्याशक विजय कुमार भी नजर आए। बुधवार सुबह तीनों क्रिकेटर बाबा महाकाल की जल्द सुबह होने वाली दिव्य भस्म आरती में शामिल हुए थे। जहां लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती का आनन्द लिया। आरती के बाद, ये तीनों मंदिर के चांदी द्वार पर पहुंचे, जहां बाबा की पूजा-अर्चना कर मस्तक पर तिलक लगवाकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जुनवाल ने क्रिकेटर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, वैशाख विजयकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। चांदी द्वार से पंडित विकास शर्मा द्वारा सभी क्रिकेटरों ने बाबा महाकाल की पूजा और दर्शन किए। फिर इन क्रिकेटरों ने बाबा महाकाल के आशीर्वाद स्वरुप तिलक भी लगवाया।
आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल भारत के लिए खेल चुके हैं और उन्होंने बिशप कॉटन बॉयज स्कूल और बैंगलोर में जैन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है। घरेलू स्तर पर मयंक कर्नाटक के लिए खेलते हैं। प्रसिद्ध कृष्णा भी कर्नाटक की टीम का हिस्सा हैं और भारत के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं, व्याशक विजय कुमार को अभी तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा थे।
विराट और अनुष्का भी दर्शन कर चुके हैं
बाबा महाकाल के दर्शन करने इससे पहले कई क्रिकेर्टस आ चुके हैं। आम से लेकर खास तक हर कोई बाबा महाकाल के दर्शन करने आता है। यही कारण है कि आए दिन यहां काफी भीड़ भी होती है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ चुके हैं।