Team India head coach Gautam Gambhir visited Maa Pitambara Temple: भारत और बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ग्वालियर पहुंच गई हैं। दोनों टीम के बीच मुकाबला माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह एक नया स्टेडियम है और यहां पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी20 मैच 6 अक्टूबर को है। मैच के लिए दोनों टीमें 2 अक्तूबर को ग्वालियर आ गई थी। भारतीय टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी आए हुए हैं। इस बीच नवरात्रि जैसे खास दिनों में आज शुक्रवाह सुबह गौतम गंभीर ने दतिया में स्थित मां पीतांबरा माई के दर्शन किए, साथ ही वनखंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक भी किया।
धोती-कुर्ता पहनकर मां के दर्शन करने पहुंचे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर पहले भी दतिया में पीतांबरा माई के दर्शन के लिए आ चुके हैं। वहीं, शुक्रवार को जब वह दर्शन करने आए तो उनके साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था। हालांकि, इस दौरान गौतम गंभीर ने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की और भक्ति में लीन रहे। गंभीर ने पीला कुर्ता और सफेद धोती पहन रखी थी। माता के दर्शन करने के बाद गंभीर ने भगवान शिव का अभिषेक भी किया। पूरे मध्य प्रदेश में पीताम्बरा पीठ मंदिर काफी मशहूर है और जब भी मौका लगता है कई बड़े सितारे इस मंदिर में दर्शन करने जरूर आते हैं।
चौदह साल बाद ग्वालियर में खेलेगी भारतीय टीम
बता दें कि ग्वालियर में 14 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक जमाया था। सचिन ने रुपसिंह स्टेडियम में इतिहास रचा था और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे। अब 14 साल बाद ग्वालियर में मैच का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि, अब मैदान पहले से बिल्कुल बदल चुका है। रुपसिंह स्टेडियम की जगह इस बार मैच माधवराव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा।