Minnu Mani Lost Her Aunt in Tiger Attack: भारतीय टीम की युवा स्पिनर मिन्नू मणि ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाली जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी चाची केरल के वायनाड में हुए बाघ के हमले में मारी गईं। इस दर्दनाक घटना की पुष्टि मिन्नू मणि ने सोशल मीडिया के जरिए की और इस घटना पर दुख व्यक्त किया। ONmanorama के हवाले से मिन्नू ने लिखा, 'यह खबर काफी चौंकाने वाली है। मुझे अभी-अभी इसके बारे में पता चला। पंचरक में बाघ के हमले का शिकार हुई महिला मेरे चाचा की पत्नी हैं।'
बता दें कि 48 वर्षीय राधा पर शुक्रवार को कॉफी बीन्स की कटाई करते समय एक बाघ ने बेरहमी से हमला कर दिया। उनकी मौत के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके कारण सरकार को यह घोषणा करनी पड़ी कि अगर अधिकारी उस बाघ को जीवित पकड़ने में विफल रहे तो उसे गोली मार दी जाएगी।
वहीं, मणि ने इलाके के लोगों की सुरक्षा की मांग की और उम्मीद जताई कि बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आक्रामक बाघ को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, जिससे इलाके के लोगों और उनकी प्रॉपर्टी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
मिन्नू मणि की चाची के परिवार को मिलेंगे 5 लाख रूपये
वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। वहीं, राज्य सरकार ने राधा के परिवार को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
उन्होंने लिखा,
"मुझे श्रीमती राधा की दुखद मृत्यु पर गहरा दुख है, जिन्हें पंचराकोली, मनंतावडी में कॉफी की फसल काटते समय बाघ ने मार डाला था। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। इस ज्वलंत मुद्दे को हल करने के लिए स्थायी समाधान की तत्काल आवश्यकता है।"
बता दें कि मिन्नू मणि ने भारत के लिए 3 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 8 विकेट झटके हैं। मिन्नू को दिसंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में चुना गया था। उन्होंने ब्रिस्बेन में दूसरे वनडे में पदार्पण करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था और 46 रन बनाने के साथ गेंदबाजी में दो विकेट लिए थे।