Impact Fielder Award: वेस्टइंडीज की महिला टीम इन दिनों भारत के दौरे पर आई हुई है। विंडीज का ये दौरा तीन मैचों की टी20 सीरीज से शुरू हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही। सीरीज के समापन के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट फील्डर ऑफ द सीरीज को चुना गया। इस अवॉर्ड को एक ऐसी प्लेयर ने जीता, जिसने सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला।
इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया की प्लेयर्स ने कुछ बेहतरीन कैच लपके, बढ़िया फील्डिंग के जरिए रन रोके और मौका मिलने पर रन आउट भी किए। खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से टीम के फील्डिंग कोच मुनीष बाली काफी खुश नजर आए।
BCCI द्वारा शेयर किए वीडियो में उन्होंने सबसे पहले खिलाड़ियों को सीरीज जीतने की बधाई दी और इसे जबरदस्त बताया। उन्होंने राधा यादव, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिक्स, दीप्ति शर्मा को सराहा। इसके बाद उन्होंने टोन को सेट करना का क्रेडिट साइमा को दिया। इसके अलावा उन्होंने राघवी और उमा छेत्री जैसी प्लेयर्स की भी जमकर तारीफ की।
आखिरी में इस अवॉर्ड को जीतने के लिए तीन दावेदारों के नाम सामने आए। इसमें राधा यादव, उमा छेत्री और मिन्नू मणि का नाम शामिल था। अवॉर्ड किस देना है ये जिम्मेदारी कोच ने ऋचा घोष को सौंपी। ऋचा ने मिन्नू मणि को अवॉर्ड थमाया। अवॉर्ड मिलने पर मिन्नू काफी खुश नजर आईं।
आप भी देखें यह वीडियो:
हैरानी वाली बात इस दौरान ये भी है कि मिन्नू मणि को सीरीज के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वो फील्डिंग के जरिए अपनी छाप छोड़ने में सफल रहीं।
तीसरे टी20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से दी शिकस्त
बता दें कि सीरीज के तीसरा मुकाबले में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (77) और ऋचा घोष (54*) दमदार पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और भारत ने 60 रन से मैच जीत लिया। पांच साल के लम्बे इंतजार के बाद टीम इंडिया घर में टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई।