भारत ने सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रचा इतिहास, विकेटकीपर बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेल बनाया बड़ा रिकॉर्ड; टीम ने जीती सीरीज

Neeraj
भारतीय क्रिकेट टीम की रिकॉर्डतोड़ जीत (photo credit- X/@BCCIWomen)
भारतीय क्रिकेट टीम की रिकॉर्डतोड़ जीत (photo credit- X/@BCCIWomen)

india women's beat west indies in third t20i to claim series: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हरा दिया है। 1-1 से सीरीज बराबर होने की स्थिति में भारत ने अंतिम और निर्णायक मुकाबला 60 रनों के अंतर से जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 217/4 का स्कोर खड़ा किया था जो इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर भी हो गया है। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत में लड़खड़ा गई। निर्धारित 20 ओवरों में मेहमान टीम 157/9 का स्कोर ही बना सकी। 2019 के बाद यह भारतीय महिलाओं की पहली इंटरनेशनल सीरीज जीत है।

स्मृति मंधाना और रिचा घोष की रिकॉर्डतोड़ पारियां

मुकाबले में भारत की कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की बदौलत 77 रन बनाए। यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका 30वां अर्धशतक है। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाली महिला बल्लेबाज बनी हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने अंत में आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ वह संयुक्त रूप से सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाली महिला बल्लेबाज बनी हैं। अपना दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही राघवी बिष्ट 22 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मंधाना ने की शानदार कप्तानी

शानदार बल्लेबाजी के बाद मंधाना ने गजब की कप्तानी भी की और हर एक ओवर से पहले गजब की रणनीति दिखाई। वेस्टइंडीज की ओपनर कियाना जोसेफ को पेस पसंद है इसी कारण मंधाना ने दूसरा ओवर स्पिनर एस सजना को थमा दिया। सजना ने भी केवल तीन रन देकर मंधाना के फैसले को सही साबित किया। चौथे ओवर में जोसेफ ने सजना को एक छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हुई। इसके साथ ही भारत ने एक बड़ा विकेट अपनी झोली में डाला।

एक और खतरनाक बल्लेबाज डियांड्रा डॉटिन को तीसरी ही गेंद पर जीवनदान मिला था, लेकिन वह केवल 25 रन ही बना सकीं। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। शिनेल हेनरी ने 16 गेंदों में 43 रनों की तेज पारी खेलकर हार के अंतर को कम किया। भारत के लिए स्पिनर राधा यादव ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications